सुकमा

आग में पत्रकार का घर राख, खुद स्वास्थ्य समस्या से पीडि़त
23-Jun-2025 10:12 PM
आग में पत्रकार का घर राख, खुद स्वास्थ्य समस्या से पीडि़त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 23 जून। सुकमा जि़ले के कोण्टा  तहसील में वार्ड 04-इंदिरा आवास कॉलोनी कोण्टा के एक परिवार के लिए 17 जून की सुबह कभी न भूल पाने वाली बन गई, जब पूजा-अर्चना के दौरान उन्हें सूचना मिली कि उनका घर आग की चपेट में आ गया है। सुबह कऱीब 9.30 बजे शिव मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे परिवार को जैसे ही फोन पर घर में आग लगने की खबर मिली, वे तत्काल मौके पर पहुँचे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी — पूरा घर जलकर राख हो चुका था।

पत्रकार ओलम  नागेंद्र ने बताया कि आग में 6 लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण, नगद राशि, घर के जरूरी कागजात जैसे पट्टा, आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र और शैक्षणिक दस्तावेज पूरी तरह से जल गए।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जहां पूरा घर खाक हो गया, वहीं भागवत गीता, देवी माँ की चुनरी और मन्नत का नारियल पूरी तरह सुरक्षित रहे।

ओलम को ब्रेन स्ट्रोक (पैरालिसिस) हुआ है और उनका इलाज खम्मम के जागृति हॉस्पिटल में 1 फरवरी 2024 से चल रहा है। तीन महीने की दवाइयों का पूरा स्टॉक जो घर में रखा गया था, वो भी इस आग में स्वाहा हो गया।

16 तारीख को ही बच्चे का स्कूल में एडमिशन करवाया गया था और उसके लिए लाए गए स्कूल बैग, ड्रेस और जूते भी जलकर नष्ट हो गए। शादी का जोड़ा, बच्चे के पैरों के जन्म चिन्ह, और परिवार के बुजुर्गों की दी हुई अंतिम यादें भी इस अग्निकांड में नष्ट हो गईं।

घटना के बाद तहसीलदार, पटवारी और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। 18 तारीख को एडिशनल टीआई ने भी पहुँचकर निरीक्षण किया और जानकारी ली।

स्थानीय लोगों की तत्परता से आग को फैलने से रोका जा सका, लेकिन आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ी नहीं होने के कारण घर को नहीं बचाया जा सका।

स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से अपील की है कि पीडि़त परिवार को त्वरित आर्थिक सहायता और पुनर्वास उपलब्ध कराई जाए, क्योंकि परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य स्वयं गंभीर बीमारी से जूझ रहा है।

 


अन्य पोस्ट