सुकमा

भाजपा सरकार गांवों तक उच्च शिक्षा पहुंचाने में फेल -नरेन्द्र भवानी
11-Jul-2025 10:16 AM
भाजपा सरकार गांवों तक उच्च शिक्षा पहुंचाने में फेल -नरेन्द्र भवानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 10 जुलाई। छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व कांग्रेसी नेता नरेन्द्र भवानी ने सुकमा में पत्रकारवार्ता में कहा कि छत्तीसगढ़ की डबल इंजन भाजपा सरकार गांवों तक उच्च शिक्षा पहुंचाने में फेल और जो प्राइवेट स्कूल उच्च शिक्षा दे रही है उसे गलत तरीका से नियमाविरुद्ध जाकर बंद करने का फरमान बेहद चिंता जनक है। उन्होंने चेतावनी दी कि भाजपा नेता के दबाव में सुकमा जिला प्रशासन काम करना बंद करें, अन्यथा आंदोलन होगा।

आगे आरोप लगाते कहा कि जिला सुकमा के गादिरास स्थित किंग्स पब्लिक स्कूल को नियम विरुद्ध जाकर गलत जांच कर भाजपा नेताओं के दबाव में सुकमा जिला प्रशासन ने बंद करने का आदेश दिया।

कांग्रेसी नेता नरेन्द्र भवानी ने चुनौती दी कि जिला सुकमा प्रशासन  सही और पारदर्शिता से जांच करें,  भाजपा के नेताओं के दबाव मे न चले। दो दिन बाद आंदोलन होगा।नरेन्द्र भवानी ने कहा कि प्रशासन होश में आए और अपना काम को करें। कानून संविधान अभी जिन्दा है।

भवानी ने पत्रकारवार्ता में आगे कहा है कि सुकमा जिला के गादीरास में किंग्स पब्लिक स्कूल को बंद करने का फरमान गलत और गैर संवैधानिक है। हम जिला सुकमा प्रशासन को चुनौती देते हंै, स्कूल बंद करने के फरमान पर सही और पारदर्शिता जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी करने का काम करें, वहीं भवानी ने कहा है कि किंग्स पब्लिक स्कुल को बंद करने के लिए भाजपा के नेताओं द्वारा गलत आरोप लगाकर मामले को हवा दिया गया जिसके बाद जिला सुकमा प्राशासन द्वारा सीधे स्कूल को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया।

आगे बताया कि गादिरास में एक मात्र सर्वसुविधा युक्त प्राइवेट इंग्लिश मीडियम स्कूल है, जिसकी वजह से इलाके के आदिवासी बच्चे अच्छा शिक्षा ले रहे हैं तो वहीं बस्ती के बीच में शराब दुकान खुला हुवा है, वो बराबर संचालित है किसी भी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं, क्यूँ?

वहीं क्षेत्र के जनपद सदस्य विमलेश मण्डावी ने भी पत्रकारों से चर्चा कर बताया है कि भाजपा के स्कूल के संबंध में धर्म आधार बना जो आरोप लगाया गया है, वह आरोप निराधार है कोई तथ्य नहीं। बात तो सीधा साफ है भाजपा की डबल इंजन सरकार क्षेत्र में अच्छा शिक्षा देना छोड़ शराब बिक्री में ध्यान दे रही है। गादीरास मे बढ़ी मुश्किल से एक प्राइवेट सर्वसुविधा स्कूल है,उसे भी गलत तरीके से बंद करने का काम गलत है। जिला सुकमा प्राशसन तत्काल जांच दल गठित कर दुबारा मीडिया के सामने पारदर्शिता से जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी करें।

पत्रकारवार्ता  में स्कूल में पढऩे वाले बच्चे के माता पिता व  जिला सुकमा पास्टर संगठन के अध्यक्ष रेव्ह. विक्लिप सागर जी,रीना कोड़ी पालक,चमनलाल कुंजाम, माडवी जोगा, उमेश कुंजाम, विनोद मण्डावी, मिना ठाकुर, लोकेश्वरी साहू शिक्षक, रेशमा पोटला, माडवी देवा, एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट