सुकमा

छात्रावास में सीट वृद्धि के लिए बच्चों के साथ सडक़ पर फेडरेशन उतरेगा-राजेश नाग
02-Jul-2025 11:49 AM
छात्रावास में सीट वृद्धि के लिए बच्चों के साथ सडक़ पर फेडरेशन उतरेगा-राजेश नाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 1 जुलाई। ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश नाग ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि जि़ला मुख्यालय सुकमा में वर्षा से एक सीमित सीट के कारण हमारे क्षेत्र के सुदूर अचंल के एसटी, एससी, ओबीसी के नये बच्चों को दाखिला नहीं मिल रहा है।

प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश नाग का कहना है कि छात्रावास और आश्रमों में सीमित सीट के कारण दूर दराज के बच्चे एडमिशन के बाद छात्रावास की सुविधा न होने के कारण टीसी काट कर जा रहे हैं। जिला प्रशासन तत्काल इनके जनमांगो को दूर करते हुए सभी बच्चों को छात्रावास में रहने का सुविधा मुहैया कराए जाएं। पोस्ट मैट्रिक और प्री मैट्रिक छात्रावास में तत्काल सीट की वृद्धि किया जाएं । जिससे सुकमा के तीनों ब्लॉक के छात्र-छात्राओं को पढऩे का अवसर मिल सके। अगर 10 दिन में विद्यार्थियों के हित में फैसला नहीं होगा तो सभी बच्चों के साथ माता-पिता भी सडक़ के आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन इनका पूर्ण समर्थन करता है


अन्य पोस्ट