सरगुजा

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान: अब हर माह दो दिन गर्भवतियों को नि:शुल्क परामर्श व जांच
26-May-2025 3:44 PM
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान: अब हर माह दो दिन गर्भवतियों को नि:शुल्क परामर्श व जांच

37 स्वास्थ्य केंद्रों में 1122 को मिला लाभ, 213 उच्च जोखिम चिन्हांकित

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 26 मई। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत जिले में माह के 9 और 24 तारीख को विशेष प्रसवपूर्व स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। पहले यह अभियान केवल 9 तारीख को आयोजित होता था, लेकिन अब इसे हर माह दो बार किया जा रहा है, जिससे अधिकाधिक गर्भवती महिलाओं को लाभ मिल सके।

इस अवसर पर जिले के 37 स्वास्थ्य केंद्रों में कुल 1122 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया गया। इनमें से 213 महिलाओं को उच्च जोखिम गर्भवती के रूप में चिन्हांकित किए गए हैं, जबकि शेष 722 महिलाओं को जांच, उपचार एवं परामर्श सेवाएं प्रदान की जा रहीं हैं।

अभियान के सुचारू क्रियान्वयन हेतु समस्त सामुदायिक, प्राथमिक एवं चिन्हांकित उप स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा दल की तैनाती की गई थी। इस अवसर पर नवापारा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कलेक्टर विलास भोसकर ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं मातृ स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना की।

 

सुरक्षित मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य में सुधार

इस योजना के माध्यम से गर्भावस्था के दूसरे और तीसरे तिमाही की महिलाओं को एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह जैसी जटिलताओं की पहचान कर समय पर इलाज और परामर्श दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन महिलाओं तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है जो एएनसी सेवाओं से छूट गई हैं या अधूरी सेवाएं प्राप्त की हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी गर्भवती महिलाओं से अपील की है कि वे माह की 9 और 24 तारीख को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर इस सुविधा का लाभ उठाएं।


अन्य पोस्ट