सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 1 जुलाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर के अंतर्गत सेक्टर भुसू में कार्यरत राझो टोप्पो सुपरवाईजर महिला के द्वारा अधिवर्षिक आयु पूर्ण करने के उपरांत 30 जून को सेवानिवृत होने पर समीक्षा मीटिंग हॉल में भावभीनी विदाई दी गई।
विदाई समारोह में बीएमओ डॉ. शिवनारायण साय पैंकरा ने शाल,श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर बीएमओ ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति से पहले राझो टोप्पो ने अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया। इनके द्वारा जिस लगन एवं ईमानदारी से अपने दायित्वों को अंजाम दिया गया है, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
इस दौरान सेवानिवृत होने वाली स्वास्थ्य कर्मी को लेखापाल देवीदयाल सिंह चौधरी के अथक प्रयासों से सेवानिवृत्ति के दिन ही पेंशन अदायगी आदेश एवं सम्मान पत्र लेखापाल एवं बीएमओ के द्वारा प्रदान किया गया। विगत नौ वर्षों से लेखापाल देवीदयाल सिंह चौधरी के द्वारा इस तरह की अनुकरणीय पहल की जा रही है।
विदाई के दौरान वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुलाब राय कुर्रे, डीआर मार्टिन निकुंज, डॉ. संयोगिता पैंकरा, डॉ. नीरज कुशवाहा, दिलीप कुमार चंद्रा, सुरेश कुमार यादव, चेतन कुमार राठिया, देवदत्तराम, बलभद्र सिंह ठाकुर, भीमाराम, मनहर साय धनकी, हरि प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे।