सरगुजा

कोच के जन्मदिन को यादगार बनाने बास्केटबॉल के खिलाडिय़ों ने किया पौधारोपण
30-Jun-2025 8:26 PM
कोच के जन्मदिन को यादगार बनाने बास्केटबॉल के खिलाडिय़ों ने किया पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 30 जून। सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में आज सुबह गांधी स्टेडियम में बास्केटबॉल के खिलाडिय़ों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया। इस दौरान खिलाडिय़ों को प्रकृति के प्रति प्रेम और पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया गया।

 गौरतलब है कि आज जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव एवं प्रशिक्षक राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह का जन्म दिवस था। खिलाडिय़ों ने अपने प्रशिक्षक के जन्मदिन पर सुबह पौधा रोपण किया और शाम की प्रैक्टिस के वक्त उन्होंने श्री सिंह के जन्मदिन का उत्सव मनाया।

शहर का गांधी स्टेडियम समय के साथ अत्यधिक खेल सुविधाओं से परिपूर्ण होता जा रहा है ऐसे में यहां पर मॉर्निंग इवनिंग वॉक करने वाले नागरिकों और खिलाडिय़ों को शुद्ध हवा मिल सके साथ ही गर्मी के दिनों में छाया मिल सके। इस उद्देश्य से जिला बास्केटबॉल संघ के खिलाडिय़ों ने आज पौधारोपण किया।

दरअसल आज बास्केटबॉल के राष्ट्रीय कोच और सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव राजेश प्रताप सिंह का जन्मदिन भी था। लिहाजा बास्केटबॉल के युवा खिलाडिय़ों ने अपने प्रशिक्षक के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए पहले वृक्षारोपण किया और फिर शाम को मैदान में सभी खिलाडिय़ों के साथ कोच राजेश प्रताप सिंह का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर विजय सिंह, अमितेश पाण्डेय,गौरव सिंह,हरिश सिंह, दुर्गा त्रिपाठी, सुजीत सिंह उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट