सरगुजा

कह रहे हैं बड़ी गलती हो गई-सिंहदेव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 30 जून। पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव ने भाजपा के 7 से 9 जुलाई तक होने वाले चिंतन शिविर को लेकर पत्रकारों के प्रश्न पर कहा कि भाजपा के दिग्गज नेता सरगुजा मैनपाट आ रहे हैं तो स्वागत है, बाकी चिंतित हैं इसलिए चिंतन कर रहे हैं। आज स्थिति यह है कि 100 लोगों में से 90 लोग कह रहे हैं कि बड़ी गलती हो गई।
श्री सिंह देव ने कहा कि आज चुनाव हो जाए तो कांग्रेस आज बड़ी जीत दर्ज करेगी। इसके अलावा सिंहदेव ने कहा कि इस बात की उन्हें सबसे बड़ी चिंता है कि वह कुछ कर नहीं पा रहे हैं, जो सरकार 4 मंत्री नहीं बना पा रही है, वह जनता की क्या चिंता कर पाएगी।
छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव ने सोमवार को अंबिकापुर नगर के राजीव भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि 7 जुलाई को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक एवं रैली होगी, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े शामिल होंगे। किसान जवान और संविधान के तहत कार्यक्रम होगा।
श्री सिंह देव ने वर्तमान साय सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि खाद की अनुपलब्धता समय पर किसानों को लोन नहीं मिले के कारण किसान आज त्रस्त हैं। जहां भी पूछिये बोल रहे हैं खाद नहीं मिल रहा है। सरकार किसानों के हित के साथ खिलवाड़ कर रही है। छत्तीसगढ़ में 1लाख 60 हज़ार मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा था,जिसमें से 37 लाख मीट्रिक टन धान खराब हो चुके हैं,मिलर को धान उठाव के लिए टेंडर किया जा रहा है और उन पर दबाव डाला जा रहा है कि 1900 रुपए क्विंटल के भाव में पहले धान उठाव फिर पुराना पेमेंट देने की बात हो रही है। धान उठाव नहीं होने के कारण 8000 करोड़ का नुकसान छत्तीसगढ़ सरकार को होगा। जवानों का भी लगातार अपमान किया जा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति आज भी दोहरा रहे हैं कि उन्होंने समझौता पाकिस्तान के साथ कराया है, जिससे भारतीय सेना का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपमान हो रहा है। अंबिकापुर नगर के गांधी चौक की प्रतिमा के समीप विदेशी मदिरा दुकान सरकार द्वारा खुलवाना दुर्भाग्य जनक है। भाजपा और आरएसएस के लोग मिलकर संविधान बदलना चाहते हैं,आरएसएस के कुछ प्रमुख पदाधिकारी का इस पर खुलकर बयानबाजी भी सामने आया है। श्री सिंह देव ने कहा कि मौजूदा समय में विष्णु देव सरकार के पास काम के लिए पैसा नहीं है, किसी से भी बात कीजिए सब पैसा नहीं होने की बात कर रहे हैं।
किसान त्रस्त हैं और साय सरकार सुशासन की बात कर रही है-जरीता लैतफलांग
प्रेस वार्ता के दौरान छत्तीसगढ़ की सहप्रभारी जरीता लैतफलांग ने कहा कि छत्तीसगढ़ धान के कटोरे के लिए प्रसिद्ध है और आज किसान त्रस्त है। साय सरकार सुशासन की बात करते हंै, इधर वह 10 हजार 400 पाठशाला बंद करके 1400 के उपर मधुशाला खोल कर प्रदेश में सुशासन ला रहे हैं। आज किसान खाद बीज नहीं मिलने से त्रस्त हो गए है। जरीता लैतफलांग ने कहा कि, 7 जुलाई को किसान-जवान-संविधान को लेकर कांग्रेस की रैली रायपुर में होगी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े शामिल होंगे। इसके अलावा केसी बेणु गोपाल,छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री अमरजीत भगत,डॉ. प्रेमसाय साय,श्रम कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष शफी अहमद,कांग्रेस जिला अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक,पूर्व महापौर डॉक्टर अजय तिर्की, अजय अग्रवाल,द्वितेंद्र मिश्रा सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।