सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 30 जून। जगन्नाथपुर खदान से सोनगरा तक की सडक़ की जर्जर स्थिति और भारी वाहनों की अनियमित पार्किंग से आए दिन हो रहे हादसों को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों में भारी आक्रोश है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुमार सिंह देव ने सोमवार को एसईसीएल (दक्षिण पूर्व कोलफील्ड्स लिमिटेड) प्रबंधन को पत्र सौंपकर सडक़ की मरम्मत और पार्किंग व्यवस्था में सुधार की मांग की है।
कुमार सिंह देव ने पत्र में लिखा है कि जगन्नाथपुर खदान से सोनगरा तक जाने वाली सडक़ की हालत अत्यंत खराब है। यह मार्ग न केवल स्थानीय निवासियों के लिए, बल्कि एसईसीएल के कर्मियों, वाहन चालकों और विद्यार्थियों के लिए भी मुख्य आवागमन का रास्ता है। खराब सडक़ और अनियंत्रित ट्रकों की वजह से आम नागरिकों को रोज़ाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि हाल ही में इसी मार्ग पर एक गंभीर सडक़ हादसा हुआ, जिसमें एसईसीएल का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सौभाग्य से जनहानि नहीं हुई, लेकिन भविष्य में बड़ी दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रबंधन से सडक़ की शीघ्र मरम्मत की मांग की, साथ ही कहा-ट्रकों की अनियंत्रित पार्किंग पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि आगामी दिनों में सडक़ की मरम्मत नहीं होती है और ट्रकों की अव्यवस्थित पार्किंग पर लगाम नहीं लगाई जाती है, तो कांग्रेस कार्यकर्ता आम नागरिकों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे।
इसकी पूरी जिम्मेदारी एसईसीएल प्रबंधन और भटगांव क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों की होगी।