सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,1 जुलाई। थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा गांजा तस्करी के मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 06 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, बरामद गांजा की क़ीमत 1 लाख 65 हज़ार रुपये बताई गई है।
पुलिस के अनुसार 30 जून को थाना मणीपुर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अवधेश शाह एक स्लेटी रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर ट्रांसपोर्टनगर रिंग रोड के पास ग्राहक का इंतज़ार कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम को ट्रांसपोर्टनगर रिंग रोड में एक व्यक्ति स्लेटी रंग का बैग लेकर खड़ा हुआ दिखाई दिखा।
पुलिस टीम ने उक्त संदेही की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की। अपना नाम अवधेश शाह मध्यप्रदेश का होना बताया। गवाहों की उपस्थिति में आरोपी के कब्जे से रखे स्लेटी रंग के बैग की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 6 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल किमती लगभग 01 लाख 65 हजार रुपये जब्त किया गया।ॉ
आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया गया कि आरोपी उपरोक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा पत्थलगांव से खरीद कर लाना एवं बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना मणीपुर में एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है।