सरगुजा

आवास प्लस 2.0 का सर्वे जारी, वंचित परिवारों को पक्का मकान दिलाने जुटे जनप्रतिनिधि
18-Apr-2025 10:30 PM
 आवास प्लस 2.0 का सर्वे जारी,  वंचित परिवारों को पक्का मकान दिलाने जुटे जनप्रतिनिधि

लूण्ड्रा विधायक व राज्य युवा आयोग अध्यक्ष ने किया आवास प्लस का सर्वे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,18 अप्रैल। प्रदेश में मोर दुआर साय सरकार महाअभियान पखवाड़ा चलाया जा रहा है,जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए आवास प्लस 2.0 का सर्वे जारी है। इस अभियान का उद्देश्य ऐसे पात्र परिवारों को चिन्हित करना है जो अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गए हैं, ताकि उन्हें पक्के मकान का लाभ मिल सके।

इस अभियान अंतर्गत लूण्ड्रा विधानसभा विधायक प्रबोध मिंज ग्राम पंचायत करोंधा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने सुखमनिया यादव का आवास प्लस का सर्वे किया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत तय समयसीमा में मकान पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को उपहार भेंटकर सम्मानित भी किया।

लुण्ड्रा विधायक श्री मिंज ने कहा, प्रदेश में सुशासन की सरकार है प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित पात्र लोगों को योजना से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा हैं। इस सर्वे के माध्यम से अधिक से अधिक ग्रामीण परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित होंगे। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वे इस सर्वे में सहभागी बनें और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाएं।

इसी क्रम में राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर द्वारा आवस प्लस सर्वे में अपनी भागीदारी निभाई। श्री तोमर अम्बिकापुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत करजी की रहने वाली श्रीमती गुलाबी नायक और श्रीमती राधा नायक के घर पहुंचे, जहां उन्होंने आवास प्लस 2.0 मोबाइल एप के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे किया।

इस दौरान उन्होंने ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में सरकार आम जनता के सपनों को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध है। इस सर्वे के माध्यम से उन सभी वंचित हितग्राहियों को एक बार फिर पक्का आशियाना दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।  उन्होंने लोगों से आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है, जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ मिल सके।

इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट