सरगुजा

महापौर कप टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा: रोमांचक मुकाबलों के साथ आगे बढ़ा टूर्नामेंट
18-Apr-2025 10:24 PM
 महापौर कप टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा: रोमांचक मुकाबलों के साथ आगे बढ़ा टूर्नामेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,18 अप्रैल। स्थानीय अंबिकापुर स्टेडियम ग्राउंड में महापौर कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कमल युवा वाहिनी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। गत दिवस प्रतियोगिता में कुल तीन मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाडिय़ों का उत्साह और शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

पहला मैच वार्ड क्रमांक 13 मंगल पांडे वार्ड और वार्ड क्रमांक 23 शहीद वीर नारायण वार्ड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में शहीद वीर नारायण वार्ड ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 19 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में 13 गेंदों पर 34 रन की आक्रामक पारी खेलने वाले राजा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरे मुकाबले में वार्ड क्रमांक 14 का सामना भीमराव अंबेडकर वार्ड क्रमांक 45 से हुआ। वार्ड क्रमांक 45 की टीम 62 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में वार्ड क्रमांक 14 ने यह लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया। इस मैच में 22 गेंदों में 44 रन की शानदार पारी खेलने वाले शुभम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दिन का तीसरा व अंतिम मुकाबला वार्ड क्रमांक 2 वीर सावरकर वार्ड और वार्ड क्रमांक 11 पटपरिया वार्ड के बीच खेला गया।

पटपरिया वार्ड की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 108 रन बनाए। जवाब में वीर सावरकर वार्ड की टीम 86 रन ही बना सकी। इस मैच में 16 गेंदों पर 41 रन की तूफानी पारी खेलने वाले गोपी रजवाड़े को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

आगामी दिनों में प्रतियोगिता और भी रोचक होने वाली है, जहां वकील और डॉक्टर, नागरिक और प्रशासन, तथा पार्षद और पत्रकारों के बीच विशेष मुकाबले खेले जाएंगे, जिनकी दर्शकों को बेसब्री से प्रतीक्षा है।

इस संबंध में जानकारी कमल युवा वाहिनी के अनीश सिंह (आयोजन समिति सदस्य) द्वारा प्रदान की गई।

 


अन्य पोस्ट