सरगुजा

नपं अध्यक्ष ने दो विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
06-Apr-2025 10:22 PM
नपं अध्यक्ष ने दो विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जरही, 6 अप्रैल। नगर पंचायत जरही में अध्यक्ष पूरन राम राजवाड़े ने दो नए विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उनके अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली बार है, जब नगर में दो महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों की शुरुआत हुई है। 

पहला भूमिपूजन शिव मंदिर परिसर में मंगल भवन निर्माण के लिए किया गया। इस भवन के निर्माण पर 15 लाख रुपये की लागत आएगी, जिससे नगरवासियों को सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के लिए एक सुविधाजनक स्थान उपलब्ध होगा। 

दूसरा भूमि पूजन पुराने ग्रामीण बैंक परिसर में अटल परिसर के निर्माण के लिए संपन्न हुआ। इस परिसर के बनने से न केवल चौक की सुंदरता में वृद्धि होगी, बल्कि स्थानीय लोगों को भी लाभ मिलेगा। इस निर्माण कार्य के लिए 6.40 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। निर्माण की जिम्मेदारी मेसर्स आर्या इंटरप्राइजेज को सौंपी गई है। 

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पूरन राम राजवाड़े ने कहा, मेरी प्राथमिकता नगर पंचायत क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों को सुनिश्चित करना है, जिससे यहां के नागरिकों को अधिक सुविधाएं मिल सकें। 

भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता दशरथ सिंह, मंडल महामंत्री अशोक गुप्ता, समय लाल मिश्रा,बिट्टू सिहं राजपूत, ओ.पी सिंह, शरदचंद्र द्विवेदी, मनीष मिश्रा, रामदेव रजक, प्रेम साहू और जय बहादुर सिंह उपस्थित रहे। इसके अलावा, नगर पंचायत जरही के सीएमओ और इंजीनियर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट