सरगुजा

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ रजा यूनिटी फाउंडेशन का प्रदर्शन
05-Apr-2025 8:42 PM
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ रजा यूनिटी फाउंडेशन का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 5 अप्रैल। अम्बिकापुर रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के द्वारा शुक्रवार शाम को वक्फ संशोधन बिल 2025 के खिलाफ जिला सरगुजा में विरोध प्रदर्शन किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शहजाद अली शेख के नेतृत्व में यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया गया, जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

शहजाद अली शेख ने कहा कि यह बिल वक्फ संपत्तियों की स्वतंत्रता और धार्मिक उपयोगिता को प्रभावित करने का प्रयास है। इससे पहले दुर्ग, कोरबा और सरगुजा में राष्ट्रपति को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर मुस्लिम समाज की भावनाओं को सरकार तक पहुँचाया गया था।

रज़ा यूनिटी फाउंडेशन की माँग है कि सरकार इस बिल को वापस ले और वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। यदि सरकार ने इसे जबरदस्ती लागू करने की कोशिश की तो पूरे छत्तीसगढ़ में व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट