सरगुजा

ग्रामीणों ने पटवारी पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप, कार्रवाई की मांग, एसडीएम को ज्ञापन
03-Apr-2025 10:31 PM
ग्रामीणों ने पटवारी पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप, कार्रवाई की मांग, एसडीएम को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 3 अप्रैल। तहसील क्षेत्र के एक पटवारी पर ग्रामीणों ने रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए बरबसपुर गांव सहित अन्य ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि पटवारी द्वारा 5,000 से 20,000 रुपए तक रिश्वत मांगी जाती है और जो पैसा नहीं देता, उसका काम नहीं किया जाता।

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पटवारी न केवल अनावश्यक रूप से पैसों की मांग करती है,बल्कि अपने हल्का क्षेत्र में भी उपलब्ध नहीं रहती। जब कोई व्यक्ति शिकायत करता है, तो उसे झूठे केस में फंसाने की खुलेआम धमकी दी जाती है। पटवारी की इस कार्यप्रणाली से त्रस्त होकर ग्रामीणों ने उसे हटाने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि तहसील कार्यालय में रिश्वतखोरी आम बात हो गई है। बिना पैसे दिए कोई भी काम नहीं किया जाता। पटवारी की मनमानी से परेशान बरबसपुर,करसी सहित अन्य पंचायतों के ग्रामीण भारी संख्या में एकत्र होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान ग्राम पंचायत बरबसपुर की सरपंच सुशीता, ग्राम पंचायत करसी की सरपंच हंस कुमारी, भाजयुमो उपाध्यक्ष निलेश जायसवाल सहित कई ग्रामीणों ने हस्ताक्षरित ज्ञापन देकर पटवारी के खिलाफ जांच और निलंबन की मांग की।


अन्य पोस्ट