सरगुजा

5 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला, जख्मी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,3 अप्रैल। सरगुजा जिले के उदयपुर में प्रसिद्ध रामगढ़ राम मंदिर में दर्शन करने आई एक सात वर्षीय बालिका बंदर के हमले से डरकर सीढ़ी से पैर फिसल जाने पर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। कई घंटों के रेसक्यू ऑपरेशन के बाद बालिका को बचा लिया गया है। घटना आज दोपहर 12.30 बजे की है।
जानकारी अनुसार, ग्राम रघुनाथपुर, थाना प्रेमनगर की 7 वर्षीय बालिका नव्या साहू, पिता मिथलेश साहू, गुरुवार सुबह 10 बजे अपनी माता संतोषी साहू और गांव के अन्य रिश्तेदारों राम बाई, यशोदा सहित रामगढ़ उदयपुर दर्शन के लिए पहुंची। परिवार सीढिय़ों तक निजी वाहन से पहुंचा, इसके बाद पैदल चढ़ाई कर राम मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद सभी जानकी तालाब से आगे बढक़र चंदन कुंड तक पहुंचे।
दोपहर 12.30 बजे, जब परिवार चंदन कुंड से लौट रहा था, उसी दौरान एक बंदर के हमले से डरकर नव्या का संतुलन बिगड़ गया और वह लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। घटना के बाद परिजनों में हडक़ंप मच गया और तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई।
रेस्क्यू टीम ने तत्परता दिखाते हुए करीब 5 घंटे के अभियान के बाद शाम 5 बजे बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान नव्या के पैर में गंभीर चोट आई और वह डरी-सहमी रही। तत्काल उसे सीएचसी उदयपुर ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
प्रशासन की तत्परता से सफल बचाव अभियान
रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासन और स्थानीय अधिकारी सक्रिय रहे। मौके पर बन सिंह नेताम, तहसीलदार कमलेश मिरी, थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर, नायब तहसीलदार आकाश गौतम और रेंजर कमलेश राय मौजूद रहे। उनकी तत्परता से बालिका को सुरक्षित बचाया जा सका। फिलहाल नव्या का इलाज जारी है, और डॉक्टरों के मुताबिक वह खतरे से बाहर है।