सरगुजा

बोलेरो चोरी, आरोपी गिरफ्तार
03-Apr-2025 4:39 PM
बोलेरो चोरी, आरोपी गिरफ्तार

लखनपुर, 3 अप्रैल। बोलेरो चोरी करने वाले आरोपी को लखनपुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी शिव भरोष राजवाड़े साकिन भरतपुर चौक लखनपुर का 8 मार्च को अपने सफेद बोलेरो प्सल क्रमांक सीजी/15/बी/3979 को शाम को अपने घर के सामने खड़ी किया था, उसी रात के भोर लगभग 4 बजे घर के बाहर आवाज होने पर बाहर निकल कर देखा तो प्रार्थी का बोलेरो मौक़े पर नहीं था, किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले में शामिल आरोपियों एवं माल मशरुका का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति लखनपुर पेट्रोल पम्प के पास उक्त चोरी किये हुए बोलेरो को लेकर आया है।  सूचना तस्दीक पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति कों हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम अजहर खान उर्फ अजहरुद्दीन टांगरटोली थाना लोदाम जिला जशपुर का होना बताया।  आरोपी से उक्त बोलेरो वाहन चोरी के सम्बन्ध में हिकमतअमली से पूछताछ किये जाने पर चोरी करना स्वीकार किया।
 


अन्य पोस्ट