सरगुजा

मैनपाट के चोरकीपानी जंगलों में लगी आग, कई पेड़-पौधे हो रहे खाक
02-Apr-2025 8:39 PM
मैनपाट के चोरकीपानी जंगलों में लगी आग, कई पेड़-पौधे हो रहे खाक

अंबिकापुर, 2 अप्रैल। सरगुजा जिला के मैनपाट के चोरकीपानी जंगलों में आग लगने से कई पेड़ पौधे जलकर हो खाक हो रहे हैं।

बुधवार को मिली जानकारी अनुसार सरगुजा जिले के मैनपाट वन परिक्षेत्र के चोरकी पानी में असामाजिक तत्वों के द्वारा जंगलों में आग लगा दिया गया है। जिससे जंगलों के कई पेड़ पौधे जलकर खाक हो जा रहे हैं। वहीं कई पशु पक्षी और जंगलों में हाथियों का झुंड भी है । जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी हो सकती है। वन विभाग की टीम आग को बुझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पा सकी है।


अन्य पोस्ट