सरगुजा

श्याम लाइब्रेरी का उद्घाटन, युवाओं को पढ़ाई में मिलेगी मदद
01-Apr-2025 10:07 PM
श्याम लाइब्रेरी का उद्घाटन, युवाओं को पढ़ाई में मिलेगी मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 1 अप्रैल। अंबिकापुर के राजेंद्रनगर में छात्र-छात्राओं के पढऩे, सीखने, कौशल बढ़ाने एवं खुद को बेहतर बनाने के उद्देश्य से श्री श्याम लाइब्रेरी का राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने फीता काट शुभारंभ किया गया। लाइब्रेरी के संचालक साकेत केडिया ने बताया कि लाइब्रेरी के शुरू होने से आसपास के छात्र- छात्राओं को इसका विशेष लाभ मिलेगा।

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि युवाओं को काफी सहूलियत होगी। उनको सही मार्गदर्शन के अभाव में युवा किताबों से दूर होकर मोबाइल के करीब हो गया है। इस तरह की लाइब्रेरी से उन्हें काफी मदद मिलेगी।

इस अवसर पर रामेश केडिया, विनोद केडिया, प्रमोद केडिया, नामदेव, लक्ष्मी मिश्रा, आकाश दुबे,रजत सिंह, राहुल सिंह, प्रिया जायसवाल समेत अन्य शहरवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट