सरगुजा

बदहाल कानून-व्यवस्था को व्यवस्थित करने कांग्रेसियों ने एसपी से की मुलाकात
01-Apr-2025 10:05 PM
बदहाल कानून-व्यवस्था को व्यवस्थित करने कांग्रेसियों ने एसपी से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 1 अप्रैल। सरगुजा जिले में बदहाल हो चुकी कानून-व्यवस्था को व्यवस्थित करने एवं आमजन में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बहाल करने

को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सफी अहमद,अजय अग्रवाल हेमंत सिंहा सहित सैकड़ों कांग्रेसियों ने सरगुजा एसपी योगेश पटेल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में बताया गया कि 28 मार्च 2025 की रात को अम्बिकापुर शिवधारी कालोनी के पास रिंग रोड पर सूरजपुर निवासी संजय सिंह के साथ सामान्य सी सडक दुर्घटना के उपरांत हुई बर्बरता पूर्वक मारपीट व्यथित करने वाली है। सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर इस मारपीट से संबंधित जो वीडियो प्रसारित है वो इस घटना की क्रूरता को दर्शाते हैं एवं निंन्दनीय हैं। विगत डेढ़ वर्ष से जबसे भाजपा सत्ता में आयी है अपराध की एक से एक दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं। अभी हाल ही में शहर के दर्रीपारा क्षेत्र में लेनदेन के विवाद में असामाजिक तत्वों ने एक घर पर हमला कर दिया और महिलाओं से मारपीट की गई। शहर के व्यस्ततम अग्रसेन चौक के निकट एक युवक एवं उसके वाहन पर हमला किया गया। शहर में लगातर गैंगवार की खबरें आ रही हैं जिनमें नाबालिग भी शामिल हैं। जेल में बंद जघन्य अपराध के अपराधियों के पास मोबाईल मौजूद है। नाबालिग बच्चे गुटों में शहर की सडकों पर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं।

महिलाओं के साथ यौन अपराध में बढोत्तरी देखी जा रही है। चोरी और लूट की वारदातों में भारी इजाफा हुआ है। इससे प्रतीत होता है कि कानून-व्यवस्था तालिब शेख की पत्नी एवं पत्री की जघन्य हत्या की गई थी। इस घटना पर पूरा समाज एक होकर आरोपियों के खिलाफ कारवाई की मांग किया था, ऐसी ही भावनात्मक स्थिति 28 मार्च को संजय सिंह के साथ हुई बर्बबरता पूर्ण मारपीट को लेकर सरगुजा जिले में समाज के सभी वर्गो में आक्रोश है। आमजन का विश्वास कानून से उठ गया है, आरोपियों की गिरफ्तारी एवं कठोर कारवाई की मांग की गई। पुलिस प्रशासन एक संवेदनशील रवैया अपनाये और शामिल मुख्य आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करे। इस घटना से संबंधित जो वीडियो वायरल हैं उन्हें देखने पर पता चलता है कि घटना में मुख्य आरोपी के साथ अन्य लोग भी शामिल थे।

उनकी पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाना उचित होगा।


अन्य पोस्ट