सरगुजा

चैत्र नवरात्र और हिंदू नववर्ष पर गणपतिधाम में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
31-Mar-2025 8:25 PM
चैत्र नवरात्र और हिंदू नववर्ष पर गणपतिधाम में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 31 मार्च। महामाया सेवा भारती द्वारा हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर महामाया पहाड़ स्थित गणपतिधाम में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया। यह शिविर तेज ब्लड बैंक, माता राजरानी मेमोरियल हॉस्पिटल और तेज डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक नरेंद्र सिंह टुटेजा के सौजन्य से आयोजित किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और जरूरतमंद लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। शिविर में रक्तदान, ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, बीएमडी टेस्ट जैसी जांचें निशुल्क की गईं। साथ ही अनुभवी चिकित्सकों ने परामर्श देकर आवश्यक दवाइयां भी वितरित कीं।

महामाया सेवा भारती के पदाधिकारियों ने बताया कि शिविर का उद्देश्य समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। आयोजकों ने इस सेवा कार्य को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी चिकित्सकों, स्वयंसेवकों और सहभागियों का आभार व्यक्त किया।

गणपतिधाम में आयोजित यह स्वास्थ्य शिविर सेवा, समर्पण और मानवता का अनुपम उदाहरण बनकर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से नारायण नामदेव जी(सह प्रांत प्रचारक), भगवान दास अग्रवाल, गोल्डी बिहाड़े, अध्यक्ष, बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति, शैलेष सिंह, जितेंद्र सोनी, राजेश सिंह, इंदर भगत, अनीश सिंह, अंशुल श्रीवास्तव, शरद सिन्हा ,नितिन गुप्ता, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट