सरगुजा

छत्तीसगढ़ कलवार जयसवाल समाज की प्रांतीय बैठक
30-Mar-2025 8:42 PM
छत्तीसगढ़ कलवार जयसवाल समाज की प्रांतीय बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 30 मार्च। रविवार को प्रतापपुर के सांस्कृतिक भवन में छत्तीसगढ़ कलवार जयसवाल समाज की प्रांतीय बैठक का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता विजय गुप्ता ने की। बैठक का शुभारंभ भगवान बलभद्र एवं भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा-अर्चना और आरती के साथ हुआ।

बैठक में समाज के उत्थान, संगठन विस्तार और प्रतापपुर में कलवार जयसवाल समाज भवन के निर्माण को लेकर चर्चा हुई। इसके लिए प्रस्ताव पारित किया गया और समाज के सभी सदस्यों से एकजुट होकर समाज के विकास और उन्नति के लिए कार्य करने का आह्वान किया गया। इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में प्रतापपुर में समाज संगठन के उत्थान हेतु एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, समाज भवन निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि का चयन भी किया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कलवार समाज के प्रांतीय अध्यक्ष विजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष जवाहर गुप्ता, राजेंद्र जायसवाल, नवीन जायसवाल, विनोद जयसवाल, धनंजय गुप्ता, धीरज गुप्ता, मुन्ना साव, प्रांतीय सचिव विक्रमादित्य गुप्ता, सचिन जायसवाल,  अवधेश गुप्ता, पप्पू गुप्ता, रवि गुप्ता, अंकुर जायसवाल समेत सैकड़ों ब्याहुत कलवार जयसवाल समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

समाज की इस बैठक में संगठन को मजबूत करने और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रस्तावों पर विचार किया गया। बैठक के सफल आयोजन पर सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया और समाज की उन्नति के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।


अन्य पोस्ट