सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 29 मार्च। बीती रात अंबिकापुर नगर के रिंग रोड स्थित प्रतापपुर नाका के समीप शिवधारी कॉलोनी मोड़ के पास कार और थार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस घटना के बाद कार में सवार युवकों ने थार चालक की बेदम पिटाई कर दी, जिससे वह घायल होकर सडक़ पर गिर गया।
पुलिस के पहुंचने के बाद युवक की जान बच पाई और पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं युवक की रिपोर्ट के पिटाई करने वाले लोगों पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और उनकी खोजबीन में जुट गई है।
बताया जाता है कि प्रतापपुर नाका के पास शिवधारी कॉलोनी मोड में कार सवार दो युवक वसीम और डॉ. मोनू कुरैशी ने सूरजपुर निवासी संजय सिंह को बुरी तरह पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया।
दरअसल, संजय सिंह अपने थार वाहन से रामानुजगंज चौक की ओर जा रहे थे, तभी शिवधारी कॉलोनी मोड पर थार और कार में भिड़ंत हो गई, इसके बाद कार सवार युवकों ने उन पर दुर्घटना का आरोप लगाते हुए बेदम पिटाई शुरू कर दी। इस हमले में संजय सिंह बुरी तरह घायल हो गए और लहूलुहान हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवकों ने संजय को तब तक पीटा, जब तक कि स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव नहीं किया। इसके बाद संजय सिंह को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्होंने अपना इलाज करवाया।
घटना की सूचना मिलते ही सरगुजा पुलिस हरकत में आई और कार सवार युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। संजय सिंह ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।