सरगुजा

आसामाजिक तत्वों ने की तोडफ़ोड़, चोरी वीडियो फैला
29-Mar-2025 9:55 PM
आसामाजिक तत्वों ने  की तोडफ़ोड़, चोरी वीडियो फैला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 29 मार्च। लखनपुर तहसील कार्यालय के समीप बने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आसामाजिक तत्वों के द्वारा बाहर खड़ी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़, पेट्रोल, सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य  सामानों की चोरी  की घटनाएं सामने आई है। यह पूरा कृत्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। जिससे लोगों  में भय का माहौल बना हुआ है।

आसामाजिक तत्वों  द्वारा कैमरे को भी तोड़ दिया जा रहा है। जिससे उनके द्वारा किए जा रहे  कृत्य कमरे में ना कैद हो जाए।

कॉलोनीवासियों का कहना है कि रात में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित शासकीय कार्यालयों और नगर में पुलिस को गश्त करने की जरूरत है, जिससे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके।


अन्य पोस्ट