सरगुजा

महापौर ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का किया निरीक्षण
29-Mar-2025 9:52 PM
महापौर ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का किया निरीक्षण

खाली पड़ी जमीन के सीमांकन कराने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 29 मार्च। शनिवार को अंबिकापुर नगर निगम की महापौर मंजूषा भगत, एमआईसी सदस्य लोक निर्माण विभाग के प्रभारी मनीष सिंह,जितेंद्र सोनी, सहित अन्य सदस्यों एवं वार्ड पार्षद मनोज गुप्ता ने  वार्ड नंबर 14 में विभिन्न खाली जमीन का निरीक्षण किया।

  हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नमना कला के पीछे स्थित महापौर ने शासकीय भूमि का अवलोकन किया और राजस्व अधिकारियों को जल्दी ही भूमि के सीमांकन हेतु और रिपोर्ट बनाने निर्देशित किया ताकि अधिक भूमि का उपयोग सार्वजनिक हित में खेल का मैदान और पार्क के रूप में किया जा सके।

हाउसिंग बोर्ड में निवासरत लोगों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया।


अन्य पोस्ट