सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 29 मार्च। मोटरसायकल लूट में बतौली पुलिस टीम ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसी मामले में शामिल पूर्व में एक नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा था। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दुपहिया जब्त किया था।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी मन्नु राम साकिन धरमपुर थाना सीतापुर जिला सरगुजा ने थाना बतौली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 दिसंबर 2024 को अम्बिकापुर से मोटर सायकल सीटी 100 क्रमांक सीजी/15/इबी/5419 में बतौली आ रहा था कि शाम करीब 5 बजे देवरी मोड बतौली के पास मोटर सायकल टीवीएस रेडर क्रमांक सीजी/15/एडी/4458 के चालक से टक्कर हो जाने पर गाड़ी गिर गया, तब गाड़ी सवार लोग गाली गलौज कर मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी का मोटर सायकल सीटी 100 क्रमांक सीजी/15/इबी/5419 को लूट कर भाग गये।
मामले में पूर्व में पुलिस टीम द्वारा एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर प्रार्थी का लूटा गया दोपहिया वाहन एवं घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त किया गया था एवं प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
प्रकरण का आरोपी शत्रुधन पैकरा फरार था। उसे मुखबिर सूचना पर ग्राम सिलमा थाना बतौली से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम शत्रुधन पैकरा ग्राम पार्वतीपुर बरगीडीह थाना लुण्ड्रा का होना बताया।
आरोपी ने लूट करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसको गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।