सरगुजा

महापौर ने सी.सी. रोड निर्माण का किया भूमिपूजन
26-Mar-2025 10:10 PM
महापौर ने सी.सी. रोड निर्माण का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 26 मार्च। बुधवार को वार्ड क्र. 26 में बबलु सोनकर के घर के विजय नामदेव के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य जिसकी लागत राशि रूपये 9.11 लाख है, जिसका भूमिपूजन महापौर मंजूषा भगत वार्ड एम.आई.सी. सदस्य एवं वार्ड पार्षद विशाल गोस्वामी (दूधनाथ) के द्वारा किया गया है।

भूमिपूजन में अनुराधा गोस्वामी, शशिकांत जायसवाल, ज्योति सोनकर, सीमा कश्यप, रूपा गुप्ता, मनोज सोनी, अजय सोनी, संतोष कश्यप, बबलू सोनकर, विश्वनाथ सोनी, प्रदीप गुप्ता, प्रशांत पाण्डेय एवं समस्त वार्डवासी साथ ही अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट