सरगुजा

बालकृष्ण पाठक जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के नए अध्यक्ष
22-Mar-2025 9:46 PM
बालकृष्ण पाठक जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के नए अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 22 मार्च। वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालकृष्ण पाठक सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं। पूर्व में वे वर्ष 2016 से 2019 तक सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं।

उनके कार्यकाल में वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सरगुजा की तीनों विधानसभा क्षेत्र में भारी बहुमत से जीत हासिल किया था। कांग्रेस की सरकार में वे औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष पद पर मनोनीत हुए थे, जो केबिनेट मंत्री के स्तर का पद है।

उनकी नियुक्ति का पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है।


अन्य पोस्ट