सरगुजा

गौस बेग ऑल इंडिया वॉलीबॉल स्पर्धा यूपी के लिए रेफरी नियुक्त
21-Mar-2025 10:24 PM
 गौस बेग ऑल इंडिया वॉलीबॉल स्पर्धा यूपी के लिए रेफरी नियुक्त

लखनपुर, 21 मार्च। सरगुजा संभाग के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल रेफरी मोहम्मद गौस बेग को एडहाक कमेटी वालीबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा ऑल इंडिया वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु गोरखपुर, उत्तरप्रदेश के लिए रेफरी के रूप में  नियुक्त किया है।  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऑल इंडिया वॉलीबॉल प्रतियोगिता गोरखपुर उत्तरप्रदेश में 22 से 25 मार्च को आयोजित की जारी है, जिसमें भारत की प्रमुख टीमें भाग ले भाग ले रही हंै।  प्रतियोगिता हेतु एडहाक कमेटी वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा गौस बेग सहित विभिन्न राज्यों के रेफरियों को नियुक्त किया है, छत्तीसगढ़ ही नहीं वरन् भारत में वॉलीबॉल खेल में सूरजपुर जिले को गौरवान्वित करने वाले गौस बेग इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

गौस बेग भारत के काफी अनुभवी वॉलीबॉल रेफरी में से एक है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के मैच खिलाने का अच्छा खासा अनुभव प्राप्त है।


अन्य पोस्ट