सरगुजा

शादी का झांसा दे रेप, बच्चा होने के बाद शादी से इंकार, गिरफ्तार
20-Mar-2025 9:54 PM
शादी का झांसा दे रेप, बच्चा होने के बाद शादी से इंकार, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 20 मार्च। शादी का झांसा देकर रेप करने के मामले में मणिपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एक बच्चा हो जाने के बाद शादी से इंकार कर दिया, इसके बाद पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस के अनुसार प्रार्थिया 17 मार्च को थाना मणिपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया की जानपहचान साफ सफाई का काम करने के दौरान दर्रीपारा मणिपुर निवासी आशीष साहू से हुई थी।

 जानपहचान के बाद आरोपी आशीष साहू प्रार्थिया को शादी करने का झांसा देकर किराये के रूम में रखकर कई बार रेप किया। जिससे प्रार्थिया को एक संतान भी हो गया है। अब आशीष साहू प्रार्थिया से शादी करने से इंकार कर रहा है एवं प्रार्थिया को अपने साथ रखने से इंकार कर रहा है। मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना मणिपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की तलाश की जा रही थ। 

पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी आशीष साहू को पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी ने अपना नाम आशीष साहू निवासी दर्रीपारा थाना मणिपुर का होना बताया। आरोपी ने रेप करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट