सरगुजा

राशि कम कर लॉटरी से नीलामी करने की मांग, कलेक्टर के नाम ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 20 मार्च। लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 में नवनिर्मित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकानों की नीलामी को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने विरोध जताते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। उन्होंने नायब तहसीलदार को सरगुजा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस पार्षदों द्वारा दुकान की राशि कम कर लॉटरी सिस्टम से दुकान की नीलामी करने की मांग की जा रही है। मांगे पूरी नहीं होने पर कांग्रेस पार्षदों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन में उल्लेख है कि नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 लखनपुर में नवनिर्मित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के दुकानों को सभी वर्ग में एक सामान रखकर दुकानों की नीलामी की जा रही है, जबकि नीलामी राशि अत्यधिक रखकर यह पूरा दुकान पूंजीपतियों के हाथों में सौंपने का कृत्य किया है। नगर में निवास करने वाले सभी गरीब और युवा बेरोजगार तबके के लोग इससे वंचित रहेंगे। टेंडर की राशि के हिसाब से प्रत्येक दुकान की लागत लगभग दो लाख रूपए है, जबकि नगर पंचायत के द्वारा एक दुकान की नीलामी राशि शिवम कॉम्प्लेक्स में 9,13,459 एवं अटल परिसर में 5,40,662 रुपए निर्धारित किया गया है।
प्रत्येक दुकान पर कुल नीलामी राशि 2.4 प्रतिशत प्रति माह किराया भी रखा गया है। जो कि गरीब और युवा बेरोजगार तबके के साथ अन्याय है एवं पूंजीपतियों का विशेष ध्यान रखते हुए नीलामी प्रक्रिया को बनाया गया है, जो पूर्णत: न्यायहित में नहीं है।
दुकान निर्माण की जो वास्तविक लागत और उसी को आधार बनाकर दुकान राशि तय करते हुए दुकानों का आवंटन किए जाने को लेकर कांग्रेस पार्षदों द्वारा मांग की जा रही है। मांगे पूरी नहीं होने पर आने वाले समय में कांग्रेस पार्षदों के द्वारा उग्र आंदोलन भी करने की चेतावनी दी गई है।