सरगुजा

ओबीसी महासभा ने जिपं उपाध्यक्ष देवनारायण यादव का किया सम्मान
20-Mar-2025 9:51 PM
ओबीसी महासभा ने जिपं उपाध्यक्ष  देवनारायण यादव का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 20 मार्च। ओबीसी महासभा जिला सरगुजा ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सरगुजा के उपाध्यक्ष के पद पर देवनारायण यादव की नियुक्त होने पर सम्मानित किया।

बुधवार को पंकज फर्नीचर देवगंज रोड के पास ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा पुष्पगुच्छों एवं माला पहनाकर व पटाखा फोडक़र व मिष्ठान वितरण कर भव्य स्वागत करते हुए उन्हें भगवान श्रीराम जी की स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यकारी जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि हमारे ओबीसी समाज के लिए बहुत ही गौरव और सम्मान का विषय है कि ओबीसी समाज से देवनारायण यादव जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरगुजा निर्वाचित हुए हैं। इनके कर्मठता एवं क्षेत्र में सभी के प्रति जनसेवा भाव के कारण जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 से भारी मतों से विजयी हुए। ओबीसी महासभा इनको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देती है।

 देवनारायण यादव ने कहा कि ओबीसी महासभा द्वारा मुझे जो सम्मान एवं अपना आशीर्वाद दिया है इसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूॅ और सदैव सभी के सुख-दुख सहयोग के लिए खड़ा रहूंगा और निरंतर जनसेवा करता रहूंगा तथा क्षेत्र के विकास के लिए भरपूर प्रयास करूंगा। अंत में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ओबीसी महासभा के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों का आभार सांसद प्रतिनिधि शैलेन्द्र शर्मा द्वारा दिया गया।

इस दौरान ओबीसी महासभा के संभागीय प्रवक्ता आनंद यादव, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र साहू, कार्य.जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, शैलेन्द्र शर्मा, डॉ. कृपाशंकर पटेल, राजेन्द्र जायसवाल, राहुल जायसवाल, बिरेन्द्र कुमार यादव, रजनीष गुप्ता, उमेश पटेल एवं अन्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट