सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 मार्च। संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में विधि प्रकोष्ठ की बैठक गत दिवस देर शाम को संपन्न हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन पर आहुत बैठक में निर्वाचन के संदर्भ में तथा अन्य विधिक मसलों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई तथा आगामी कार्ययोजना बनाई गई।
बैठक को संबोधित करते हुए अधिवक्ता एवं आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक अभिषेक शर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर सुझाव हेतु आमंत्रित किया जाता है जिसमें मतदाता सूची का पुनरीक्षण, मतदान केन्द्रों का युक्ति युक्तकरण के साथ मृत लोगों का नाम विलोपन एवं माइग्रेशन का कार्य होता है। जहां हमें भाजपा के विधिक सलाहकार कार्यकर्ता के रूप में जनप्रतिनिधियों के साथ निरंतर संपर्क में रहकर जनहित में इन कमियों को दूर करने का काम करना है।
वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक दुबे ने कहा कि समाज हित के परिपेक्ष्य में विधिक सलाहकार अधिवक्तागण की महत्वपूर्ण भूमिका है। हमें केवल निर्वाचन कार्य तक सीमित नहीं रहना है बल्कि पार्टी के दृष्टिकोण को विधिक सलाहकार के रूप में जनता तक पहुंचाना है।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं अधिवक्ता विद्यानंद मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधि एवं कानून का पालन करने वाली पार्टी है, हम अपने जनप्रतिनिधियों के साथ मिल कर जनहित में काम करेंगे। इसी तारतम्य में बैठक को भाजपा विस्तारक संतोष द्विवेदी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर अधिवक्ताओं में जन्मजेय पांडेय, विनोद दुबे, गनपत कुमार गुप्ता, संदीप कुमार तिवारी, श्यामलाल गुप्ता, शिवशंकर सिंह, प्रकाश मणि त्रिपाठी, आशा जायसवाल, अरविंद कनौजिया, विनोद कुमार सिंह, विवेक पांडे, अमरेंद्र गुप्ता, डी के प्रसाद एवं भाजपा जिला सह संवाद प्रमुख रुपेश दुबे उपस्थित रहे।