सरगुजा
छ.ग. कराटे रेफरी संघ के अध्यक्ष बने अनिल बर्नवाल
12-Mar-2025 10:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अंबिकापुर, 12 मार्च। अंबिकापुर निवासी ब्लैक बेल्ट, 4थी डान, सह सरगुजा जिला कराटे संघ के सचिव अनिल बर्नवाल को कराटे एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ (संबद्ध - छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ) के द्वारा 10 मार्च को जी. डी. विप्र कॉलेज सभागार, बिलासपुर छत्तीसगढ़ राज्य रेफरी कमिशन का चयन किया गया।
कराटे एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की वार्षिक अधिवेशन के अवसर पर पूरे राज्य संघ एवं सभी जिला संघ के अध्यक्ष,सचिव समेत 98 पदाधिकारी उपस्थित थे जिसमें 46 राज्य एवं राष्ट्रीय रेफरी भी मौजूद थे।
अनिल बर्नवाल के राज्य कराटे संघ के रेफरी कमिशन के अध्यक्ष चयनित होने पर राज्य संघ के अध्यक्ष सुशील चंद्रा, सचिव अविनाश सेठी एवं तकनीकी निदेशक तापस घोष ने बधाई दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे