सरगुजा

चोरी हुई बाइक जंगल में मिली
11-Mar-2025 7:59 PM
चोरी हुई बाइक जंगल में मिली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 11 मार्च। लखनपुर थाना क्षेत्र से विगत दिनों चोरी हुई मोटरसाइकिल लावारिस हालत में उदयपुर थाना क्षेत्र के कोटमी में जंगल से पुलिस ने बरामद कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लालमन सिंह ग्राम खोधला थाना उदयपुर निवासी 4 मार्च की रात्रि लगभग 11.30 बजे अपने स्प्लेंडर प्लस बाइक क्रमांक सीजी 15 डीटी 2229 में शादी में शामिल होने लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अंधला बनखेतापारा आया हुआ था।

रवेश सिंह के घर के सामने खड़े उक्त मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई। काफी खोजबीन के बाद ही मोटरसाइकिल का पता नहीं चलने पर प्रार्थी के द्वारा 8 मार्च को लखनपुर थाने पहुंचे रिपोर्ट दर्ज कराया गया। लखनपुर पुलिस धारा 303(2)बीएनएस के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई थी।

 इधर, 9 मार्च की दोपहर उदयपुर थाना क्षेत्र के कोटमी में जंगल में चोरी हुआ मोटरसाइकिल को उदयपुर और लखनपुर पुलिस के द्वारा बरामद किया गया। उक्त चोरी के मोटरसाइकिल के अगला पहिया नंबर प्लेट गायब था। लखनपुर पुलिस ने उक्त चोरी हुई मोटरसाइकिल को लखनपुर थाने लाकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।


अन्य पोस्ट