सरगुजा

जब्त शराब का नष्टीकरण
11-Mar-2025 7:58 PM
जब्त शराब का नष्टीकरण

लखनपुर, 11 मार्च। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के आदेशानुसार,एसडीओपी (ग्रामीण) अम्बिकापुर  मानक राम कश्यप के निर्देशन में थाना लखनपुर में आबकारी एक्ट के अंतर्गत जब्त शराब का नष्टीकरण की  गई।

जब्त अंग्रेजी शराब 233. 280 लीटर, कुल महुआ शराब 25 लीटर व अंग्रेजी शराब 257.520 लीटर को न्यायालय से निर्णय उपरांत न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय/आदेशानुसार जब्त शराब मदिरा को नियमानुसार नष्टीकरण लखनपुर चीरघर के पास जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर उक्त अपराधों में जब्त शराब को गढ्ढा में शीशी तोड़वाकर दफन कर मिट्टी से दबाया गया, कार्यवाही की फोटो व वीडियोग्राफी करायी गई है।


अन्य पोस्ट