सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,10 मार्च। सरगुजा पुलिस एवं सरगुजा जिले के स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र के विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों की प्रमुख काउंसलर बहनों का सम्मान शहर की सेवा भावी सेवा किटी समूह ने किया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नवा बिहान नशामुक्ति परामर्श केंद्र के सभाकक्ष में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ. रश्मित कौर सहायक प्राध्यापिका राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित सम्मान समारोह में नवा बिहान नशामुक्ति परामर्श केंद्र की काउंसलर सरस्वती तिवारी, अमृता जायसवाल, हिना खान, अहिल्या दीदी रीना ठाकुर एवं सुनिधि शुक्ला को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने कहा कि सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति परामर्श केंद्र के काउन्सलर इस कार्यक्रम के रीढ़ की हड्डी हैं।
विशिष्ट अतिथि डॉ. रश्मित कौर, उपनिरीक्षक अभय तिवारी, साहित्यकार कवि संतोष दास सरल, अंचल सिन्हा, अजीत लकड़ा, अधिवक्ता विजय शंकर तिवारी,नीरज पाण्डेय, उमाशंकर पाण्डेय, अनिल कुमार मिश्रा समन्वयक नवा बिहान नशामुक्ति परामर्श केंद्र ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन सुनीता दास के द्वारा किया गया । नवा बिहान के संयोजक मंगल पाण्डेय ने सेवा किटी समूह की संयोजिका वन्दना दत्ता, श्रीमती संतोष पाण्डेय, मधु चौदहा, संजीता स्वर्णकार, लिलि बसु, मिलन शर्मा, ज्योति द्विवेदी, पूनम जायसवाल, दीपमाला सिंह, नमिता चावला, स्मिता तिवारी , सुनिता दास , अतिथियों एवं नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र के टीम सहृदय आभार व्यक्त किया।