सरगुजा

निशुल्क महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम
09-Mar-2025 11:23 PM
निशुल्क महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण व बचाव की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 9 मार्च। जीवन ज्योति हॉस्पिटल अम्बिकापुर दरीपारा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नि:शुल्क महिला स्वास्थ्य जागरूकता एवं परामर्श शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में जीवन ज्योति हॉस्पिटल की डायरेक्टर व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्नेहा सिंह द्वारा महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण एवं बचाव के संबंध में जानकारी दी गयी।

शिविर के प्रति आमजन में बहुत उत्साह दिखा,शिविर में डॉ. स्नेहा सिंह द्वारा सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर की जानाकरी एवं ब्रेस्ट कैंसर के बाद महिलाओं में होने वाला एवं दूसरे प्रकार का कैंसर, बच्चेदानी के मुँह का कैंसर के बारे में जानकारी दी गयी। इस स्वास्थ्य शिविर में उपचार से बेहतर है बचाव के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए महिलाओं को बिमारियों से बचाव के उचित सुझाव दिये गये। डॉक्टर ने बताया कि इस बीमारी की वैक्सीन अब हमारे संस्था जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भी उपलब्ध है, जो 09-15 वर्ष के बच्चों को 02 डोज़ लगता है लेकिन अब 09-45 वर्ष के लोगों को भी लग सकता है जिसका 03 डोज होता है जो कि सर्वाइकल कैंसर से हमें बचाता है।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर की प्रथम महिला मेयर मंजूषा भगत के हाथों संपन्न हुआ। जीवन ज्योति हॉस्पिटल की डायरेक्टर संध्या सिंह के द्वारा महापौर महोदया का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। जिला पंचायत सदस्य दिव्या सिंह सिसोदिया का स्वागत डॉ. आकाश सिंह एवं डॉ. स्नेहा सिंह के द्वारा किया गया।

डॉ. आकाश सिंह द्वारा पार्षद श्रीमती स्वेता गुप्ता एवं मधु चौदहा, वरिष्ठ जिला मंत्री का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। श्वेता गुप्ता ने भी सभी को शिविर में प्रदत्त सेवाओं का लाभ लेने की प्रेरणा दी।

 मधु चौदहा ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर एक आम किंतु खतरनाक बिमारी है जिससे महिलाओं को सचेत रहने की आवश्यकता है व समय पर जांच कराकर समुचित इलाज करवाना चाहिये। श्रीमती सिसोदिया ने सभी को महिला दिवस की बधाई देते हुऐ कहा कि आज महिलाऐं हर क्षेत्र में आगे हैं और किसी भी परिवार में महिला का स्थान बहुत महत्वपूर्ण होता है।

 उन्होंने कार्यक्रम की आयोजक डॉ. स्नेहा सिंह की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुये कहा कि मरीजों के प्रति उनका व्यवहार बहुत संवेदनशील है तथा उन्होंने स्वयं उनसे इलाज करवाया है जिससे वे अत्यंत संतुष्ट हैं।


अन्य पोस्ट