सरगुजा

अंबिकापुर, 9 मार्च। नगर के गल्र्स कॉलेज से लौट रही छात्रा का कार सवार युवकों द्वारा गौरव पथ से अपहरण कर लिए जाने के सनसनीखेज मामले में नया मोड़ सामने आया है। सूत्रों के अनुसार छात्रा का पता चल चुका है। यह बात भी सामने आई है कि छात्रा ने अपने अपहरण का स्वांग रचा था। यह उसने किसलिए किया, यह तो स्पष्ट नहीं, परंतु फिलहाल यह बात सामने आ रही है कि परिवार के लोग उस पर शादी का दबाव बना रहे थे, परंतु वह शादी नहीं करना चाहती थी।
बताया गया कि शनिवार को यह बात सामने आई थी कि अंबिकापुर के राजमोहनी देवी पीजी कॉलेज की छात्रा शनिवार को कॉलेज गई थी। शाम करीब पांच बजे वह कॉलेज से घर लौट रही थी। वह गौरव पथ पहुंची, इसी दौरान कार सवार युवक उसके पास पहुंचे। कार सवार युवकों ने छात्रा को कार में बैठाया और उसे लेकर भाग निकले।
परिजनों ने बताया था कि छात्रा ने अपने पिता को कॉल कर खुद के अपहरण की सूचना दी थी। छात्रा ने बताया कि कार सवार तीन से चार युवक उसका अपहरण कर ले जा रहे हैं। इसके बाद छात्रा का फोन बंद हो गया है। घटना की जानकारी पर परिजन मणिपुर थाने पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी थी। घटना की शिकायत पर सनसनी फैल गई थी। मणिपुर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया है। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस लगातार छात्र की खोजबीन में लगी हुई थी।
सूत्रों के अनुसार आज छात्रा के हैदराबाद में होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि छात्रा हैदराबाद में अपने किसी रिश्तेदार के घर में है। अपने ही अपहरण का झूठा स्वांग छात्रा ने क्यों रचा यह तो उसके वापस आने के बाद ही पता चल सकेगा।
पुलिस के अनुसार जल्द ही छात्रा को वापस लाया जाएगा।