सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 9 मार्च। गैर इरादतन हत्या में दरिमा पुलिस टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल 01 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त जीआई तार जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार मृतक शिवनारायण अपने 2 भैंस को अपने जान पहचान के व्यक्ति को बिक्री कर कुछ दूर छोडऩे गया था और वापस नहीं आया जिसका खोजबीन करने पर गत 3 फरवरी को घर से करीब 500 मीटर दूर पर करम्हा रोड के बगल में पुटुस झाड़ी में शिवनारायण की लाश मिली थी।
पुलिस टीम द्वारा शव निरीक्षण कर शव का पी.एम. कराया गया। शॉर्ट पी एम. रिपोर्ट प्राप्त हुआ। डॉक्टर द्वारा मृतक की मृत्यू बिजली का करंट झटका लगने से होना लेख किया गया है, जो किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जंगली जानवर का शिकार करने के लिये जंगल के पगडंडी पर बिजली करंट का नंगा तार बिछाया था जिसकी चपेट में आने से शिवनारायण फौत हो गया हैं, जांच पश्चात अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध थाना दरिमा मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा पूर्व मे मामले मे कार्यवाही करते हुए प्रकरण मे शामिल आरोपी इंद्रकुमार मरकाम को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था, एवं मामले में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
विवेचना के दौरान आरोपी इन्द्रकुमार के मेमोरेंडम कथन के अनुसार मामले में शामिल अन्य आरोपी लाल यादव, प्रभु दयाल सिंह, सुबिन मझवार को पकडक़र हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
आरोपियों द्वारा अपना नाम लाल यादव करम्हा थाना दरिमा, प्रभुदयाल सिंह पम्पापुर अमेरापारा थाना दरिमा, सुबिन मझवार पम्पापुर अमेरापारा थाना दरिमा का होना बताया।
आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त जीआई तार बरामद किया गया है। आरोपियों द्वारा जुर्म करना स्वीकार किये जाने पर मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।