सरगुजा

महापौर मंजूषा भगत ने छात्राओं को सक्रिय राजनीति में आने किया प्रेरित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 8 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में के. आर. टेक्निकल कॉलेज, अंबिकापुर में आयोजित महिला जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस वर्ष की थीम जस्ट बी - वही जीवन जियो, जो वास्तव में तुम हो, के तहत पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भरता और उनकी वास्तविक पहचान के प्रति जागरूक करना था।
समापन दिवस की मुख्य अतिथि अंबिकापुर की महापौर मंजूषा भगत ने छात्राओं को राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और उन्हें आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के सपने को साकार करने की दिशा में अंबिकापुर को एक विकसित शहर बनाने के अपने कर्तव्य को याद रखने की बात कही। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की निदेशक डॉ. रीनू जैन के स्वागत उद्बोधन से हुई, जिसमें उन्होंने पूरे सप्ताह हुए कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की और महिलाओं के सशक्तिकरण की आवश्यकता पर बल दिया।
समारोह के दौरान महापौर मंजूषा भगत ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्मानित किया, जिसमें बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार अंजली विश्वकर्मा, बेस्ट एनएसएस स्वयंसेवक का सम्मान लवकेश आयाम, बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन (पुरुष) का पुरस्कार अभय लकड़ा, बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन (महिला) का सम्मान प्रीति खाखा, और एक्सीलेंट टीचर ऑफ द ईयर का सम्मान मोहम्मद अफरोज अंसारी को प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि भी शामिल हुए, जिनमें भाजपा वरिष्ठ जिला मंत्री मधु चौदाहा,जिला पंचायत सदस्य दिव्या सिंह सिसोदिया, प्रदेश मंत्री अरुणा सिंह,पार्षद स्वेता गुप्ता और पार्षद ममता तिवारी उपस्थित थीं। कार्यक्रम का सफल संचालन मोहम्मद अफरोज अंसारी ने किया, जिन्होंने अपने प्रभावशाली संवाद कौशल से पूरे समारोह को सुचारू रूप से संचालित किया।
समापन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा ने मुख्य अतिथि मंजूषा भगत को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्राओं को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि यह सप्ताह छात्राओं के लिए एक प्रेरणादायक मंच साबित हुआ, जिससे उन्हें आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में नई ऊर्जा मिली।
महिला जागरूकता सप्ताह के इस आयोजन ने छात्राओं को अपने अधिकारों, करियर के अवसरों और सामाजिक नेतृत्व की दिशा में सोचने का नया दृष्टिकोण प्रदान किया। पूरे कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उत्साहजनक सहभागिता देखने को मिली, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि के. आर. टेक्निकल कॉलेज, अंबिकापुर, महिला सशक्तिकरण और जागरूकता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।