सरगुजा

मामला वन परिक्षेत्र लखनपुर का
बिना परमिट लकड़ी हरियाणा भेजे जा रहे- आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 7 मार्च। सरगुजा जिले के लखनपुर वनपरिक्षेत्र में हजारों की संख्या में लकड़ी काटे जा रहे हैं। आरोप है कि लखनपुर के जय दुर्गा राइस मिल के बगल में, गौरव पथ के ब्रिक्स मोड में देवगढ़ जाने वाले रास्ते में अंधला, राइस मिल के बगल में गोरता में हजारों पेड़ काटकर डंप किया गया है, जिसका अवैध परिवहन लखनपुर वनपरिक्षेत्र से बिना पिटपास के उत्तर प्रदेश होते हुए हरियाणा भेजा जा रहा है।
आरोप है कि लकड़ी तस्करों ने कटे हुए पेड़ों के डगाल को जलाकर कोयला बना रहे हैं तथा उसे भी बेच रहे हैं। लकड़ी जलाने के लिए अलग से 10 से 15 स्थान पर बड़े-बड़े र्इंट से चिमनी की तरह बना कर रखे हैं, जहां रात-दिन लकड़ी जलाकर उससे कोयला निकाला जा रहा है और शासन प्रशासन मौन है।
उक्त संबंध में डॉ. डी.के. सोनी के द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से डीएफओ अंबिकापुर से शिकायत की गई तो डीएफओ ने राजस्व का मामला बताया और राजस्व विभाग के पास शिकायत की गई तो उन्होंने वन विभाग का मामला बताया।