सरगुजा

अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में अतिरिक्त प्लेटफार्म बनाने की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,7 मार्च। अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन एवं सरगुजा संभाग में रेलवे सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के लिए आज पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित भाजपा नेता आलोक दुबे, सदस्य क्षेत्रीय रेल उपयोग करता परामर्श धात्री समिति के मुकेश तिवारी, अधिवक्ता दिनेश सोनी, शिवेश सिंह सहित अन्य लोगों ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम तरुण प्रकाश से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पर 1 और रेलवे प्लेटफार्म की मांग की, जिसकी रेलवे जीएम ने तत्काल स्वीकृति दे दी है। इसके अतिरिक्त उन्होंने अम्बिकापुर से दिल्ली निजामुद्दीन स्टेशन तक चलने वाले साप्ताहिक ट्रेन के एक अतिरिक्त फेरे की मांग भी की है।
रेलवे जीएम के साथ चर्चा के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री ने 31 दिसंबर 2024 को रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को प्रेषित मांग पत्र को भी उपलब्ध कराया। यह पत्र मुख्यत: सरगुजा संभाग में रेलवे लाईन के विस्तार के साथ ही अतिरिक्त ट्रेन सुविधा को उपलब्ध कराने के संबंधित था।
उन्होंने रेलवे जीएम से अम्बिकापुर से रेनूकूट, अम्बिकापुर से बरवाडीह, अम्बिकापुर से झारसुगडा और अम्बिकापुर से कोरबा रेलवे लाईन के विस्तार पर चर्चा की। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरगुजा क्षेत्र में उत्पादित कोयले की ढुलाई से रेलवे को काफी राजस्व मिलता है। इन रेल लाईनों के विस्तार से रेलवे तो लाभान्वित होगा ही, साथ ही संभाग के निवासियों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने अनुरोध किया कि रेलवे सरगुजा से प्राप्त होने वाले मुनाफे के साथ ही यहां की जनभावनाओं का भी ध्यान रखे।
उन्होंने बताया कि अम्बिकापुर-रेनुकूट लाईन और अम्बिकापुर-कोरबा लाईन को जोडऩे से वाराणसी से विशाखापट्नम की दूरी कम होगी। चर्चा के दौरान उन्होंने सरगुजा संभाग के नागरिकों की सहूलियत की दृष्टि से नई रेलगाडिय़ों की मांग भी रखी। उन्होंने रेलवे जीएम को अम्बिकापुर से रायपुर या गोंदिया तक इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग की। शहडोल से चलकर नागपुर को जाने वाली ट्रेन का विस्तार अम्बिकापुर से करने की मांग की।
यह भी सुझाव दिया कि अतिरिक्त रैक की व्यवस्था कर अम्बिकापुर-दुर्ग ट्रेन का विस्तार नागपुर तक किया जाये। रेलवे जीएम ने पूर्व उपमुख्यमंत्री के सुझावों को गंभीरता पूर्वक सुना एवं इस विषय में पहल का आश्वासन दिया है।
अधिवक्ता डीके सोनी ने सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि अंबिकापुर से हजारों यात्री प्रतिदिन रेलवे से यात्रा करते हैं वर्तमान में अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 5 से 6 ट्रेन चलती है, चूंकि अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में एक ही प्लेटफार्म होने से दूसरी आने वाली ट्रेनों को कमलपुर रेलवे स्टेशन पर रोका जाता है, जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है और उन्हें अंबिकापुर आने में काफी विलंब भी होता है। इस कारण अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पर नए प्लेटफार्म का निर्माण किया जाना आवश्यक है, जिससे अंबिकापुर सहित आसपास की यात्रियों को सुविधा मिल सके।
इसके अलावा अंबिकापुर से दिल्ली प्रतिदिन जाने वाली यात्रियों की संख्या काफी होती है, लेकिन अंबिकापुर से दिल्ली सप्ताह में मात्र एक ही दिन ट्रेन चलने से काफी यात्रियों को असुविधा होती है या उन्हें अनूपपुर या कटनी या गढ़वा रोड जाकर दिल्ली के लिए ट्रेन से सफर करना पड़ता है, इसलिए अंबिकापुर से दिल्ली चलने वाली सप्ताहिक ट्रेन को सप्ताह में दो दिवस किया जाना सरगुजा एवं अंबिकापुर के यात्रियों की हित में आवश्यक है, जिससे कि रेलवे को भी काफी आई की संभावना है।
भाजपा नेता आलोक दुबे ने अम्बिकापुर से रेनुकुट नई रेलवे लाईन का विस्तार। अम्बिकापुर से कोरबा नई रेलवे लाईन का विस्तार। अम्बिकापुर से नई दिल्ली ट्रेन जो सप्ताह में एक दिन चलती है, उसे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सप्ताह में दो दिन चलाई जाये। जो ट्रेन शहडोल से नागपुर को चलती है, इसको अम्बिकापुर, शहडोल, नागपुर किया जाए। अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में अतिरिक्त प्लेटफॉर्म दिया जाए। अम्बिकापुर से दिन में रायपुर तक इंटरसिटी ट्रेन चलायी जाए।
सदस्य मुकेश तिवारी ने महाप्रबंधक के सामने मांगों को तथ्यों के साथ रखा एवं अंबिकापुर रेणुकूट रेल मार्ग से कई फायदे और यात्रियों को सुगम सुविधा के साथ काशी से जुड़ जाने पर जोर दिया।