सरगुजा

अंबिकापुर, 6 मार्च। अम्बिकापुर। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, अम्बिकापुर के द्वारा आगामी 11 मार्च को प्रात: 11 से सायं 4 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता एवं विवरण
इस कैंप में निजी नियोजक भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड, नवागढ़, अम्बिकापुर की ओर से लोन ऑफिसर के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए, संभावित वेतन 12,500 से 22,000 रुपए निर्धारित है।
नि:शुल्क प्लेसमेंट कैंप, इच्छुक उम्मीदवार जल्द करें आवेदन
प्लेसमेंट कैंप पूरी तरह नि:शुल्क है और इसमें भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक दस्तावेज अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित तिथि और समय पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गंगापुर, अम्बिकापुर में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के तहत छठवीं कक्षा में प्रवेश परीक्षा 30 मार्च को
अंबिकापुर,6 मार्च। पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अन्तर्गत शिक्षण सत्र 2025-26 में सरगुजा जिले के अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु पूर्व निर्धारित प्राक्चयन परीक्षा तिथि में आंशिक संशोधन किया गया है। जिसमें प्रवेश परीक्षा की पूर्व तिथि 23 मार्च थी ।
जिसको संशोधित कर 30 मार्च रविवार दोपहर 12 से 2 बजे तक किया गया है।