सरगुजा

अस्पताल पहुंचने से पहले ही प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वस्थ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,3 मार्च। सरगुजा जिला के लखनपुर विकासखंड के ग्राम लब्ज़ी खजूरी ढोडी में गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने पर निजी वैन से लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में वैन का इंजन गर्म होकर आग लग गई, रेडिएटर के फटने से आग बुझ गई। इधर, प्रसूता ने वैन में ही बच्चे को जन्म दे दिया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक गर्भवती अंजू कुजूर पति जयप्रकाश एक्का उम्र 20 वर्ष ग्राम लवजी खजूरी ढोडी मायका में रहने गई, 2 मार्च की शाम शाम लगभग 4 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।
परिजनों ने गांव के मितानिन से संपर्क किया। महतारी एक्सप्रेस को शाम 6.30 बजे फोन किया गया। महतारी एक्सप्रेस की सुविधा नहीं मिलने पर प्रसव पीड़ा से तड़प रही अंजू कुजूर को परिजनों ने कांवर के सहारे लगभग 500 मीटर सडक़ तक लाए।
इसके बाद वैन के माध्यम से प्रसव हेतु गर्भवती महिला को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था। जैसे ही लखनपुर प्रतीक्षा बस स्टैंड के समीप संजय वस्त्रालय के पास पहुंची, वहां वैन का इंजन गर्म होने पर आग लग गई, रेडिएटर फटने से आग तो बुझ गई और गाड़ी बंद हो गई, लेकिन इधर प्रसव पीड़ा से तड़प रही अंजू को मितानिन और परिजनों की मदद से गाड़ी में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया।
स्थानीय नगरवासी संजय गुप्ता और जितेंद्र गुप्ता की मदद से लखनपुर अस्पताल में फोन कर एंबुलेंस मंगवाया गया और प्रसूता और बच्चे को भेजा गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा तत्काल प्रसूता और बच्चे का उपचार शुरू किया गया और जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। गनीमत रही कि आग लगने के बाद रेडिएटर के फटने से आग बुझ गया और एक बड़ा हादसा टल गया।