सरगुजा

मौलिकता को बढ़ावा देने वाला ऐतिहासिक बजट-विनोद हर्ष
03-Mar-2025 10:28 PM
मौलिकता को बढ़ावा देने वाला ऐतिहासिक बजट-विनोद हर्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 3 मार्च। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष ने परंपराओं की ओर वापसी और मौलिकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा हस्तलिखित बजट पेश किए जाने को ऐतिहासिक बताया।

उन्होंने कहा कि महिलाओं, बेरोजगारों, पत्रकारों, आदिवासी युवाओं, बुजुर्गों की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बजट है। आदिवासी संस्कृति व संरक्षण के लिए विशेष संग्रहालय की स्थापना, बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा दर्शन को पुन: प्रारंभ करने का निर्णय, बेरोजगार युवाओं के स्टार्टअप के लिए 10000 से अधिक भर्ती का प्रावधान, युवाओं के कौशल विकास के लिए 26 करोड़ का प्रावधान, पत्रकारों के लिए पत्रकार सम्मान निधि का प्रावधान, महतारी बंदन के लिए 5500 करोड़ से अधिक का प्रावधान, स्कूल कॉलेज में शिक्षकों की भर्ती से लेकर सरकारी विभागों में बंपर नौकरियों का प्रावधान, स्वास्थ्य सेवाओं को सुधार करने की दृष्टि से 1500 करोड़ का प्रावधान, दो पहिया वाहन एवं पांच एकड़ तक भूमि वाले हितग्राहियों को भी प्रधानमंत्री आवास देने का प्रावधान, गांव को मोबाइल कनेक्टिविटी से जोडऩे की दृष्टि से मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना का शुभारंभ सहित प्रत्येक वर्ग व प्रत्येक क्षेत्र में किए गए प्रावधान के लिए यह बजट विकसित छत्तीसगढ़ की ओर अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करेगा।


अन्य पोस्ट