सरगुजा

बजट में सभी वर्गों का विशेष ध्यान-श्वेता गुप्ता
03-Mar-2025 10:27 PM
बजट में सभी वर्गों का विशेष ध्यान-श्वेता गुप्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 3 मार्च। वरिष्ठ पार्षद नगर निगम अंबिकापुर श्वेता गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के दूसरे बजट में सभी वर्गों का विशेष ध्यान दिया गया,जिसमें महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य,शिक्षा और कृषि पर सरकार ने प्राप्त मात्रा में बजट आवंटित किया है। इस बजट में सभी वर्ग का विशेष ध्यान देते हुए सरकार ने बजट पेश किया है।

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,3 मार्च। राज्य सरकार के बजट को लेकर कांग्रेसी नेता दीपक  मिश्रा ने कहा कि वित्र मंत्री द्वारा पेश किया गया यह बजट सिर्फ आँकड़ों का बजट है, कहने को तो 1 लाख 65हजार करोड़ का बजट है, पर इस बजट में न तो बेरोजगार लोगों का ध्यान रखा है, न ही छत्तीसगढ़ के प्लेसमेंट कर्मचारी का ध्यान रखा है न ही गौ माता व गौठान के लिए कुछ प्रावधान रखा।

इस बजट से रोजगार के अवसर सृजित नही होगे,इस बजट में न तो बढ़ती महंगाई पर कुछ ध्यान दिया गया ना ही रोजगार पर कुल मिलाकर निराश करने वाला बजट है।

यह आईएएस बजट है-नीति सिंहदेव

कांग्रेस नेत्री नीति सिंहदेव ने कहा कि यह आई.ए.एस.बजट है। बजट छत्तीसगढ़ का विकास के लिए नहीं बल्कि विनाश के लिए प्रस्तुत किया गया है। बजट में सिंचाई के लिए बड़े बांधों का निर्माण के लिए जिक्र नहीं है, शिक्षा के लिए भी राज्य में विघालय, महाविद्यालय, खोलने के लिए भी उल्लेख नहीं है।

इसी प्रकार महिला सशक्तिकरण के लिए भी कोई ठोस प्रावधान नहीं रखा है। खिलाडिय़ों के लिए स्टेडियम निर्माण कराने का उल्लेख नहीं है। शराब में टैक्स घटा कर सरकार क्या बताना चाह रही है,यही है सुशासन कहावत चरितार्थ हो रही है की हमही बनाए हैं हम ही मिटाएंगे।


अन्य पोस्ट