सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 2 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 1 मार्च से 7 मार्च तक महिला सभा का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी लखनपुर के द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में 1 मार्च को पर्यवेक्षक परिक्षेत्र कुन्नी के अंतर्गत ग्राम पंचायत केनापारा में ग्राम पंचायत के सरपंच की अध्यक्षता में पंचायत स्तर पर अंतरराष्ट्रीय महिला सभा का आयोजन किया गया, जिसमें जिला महिला संरक्षक अधिकारी सुलेखा कश्यप के द्वारा घरेलू हिंसा के संबंध में जानकारी दी गई।
चाइल्डलाइन के प्रतीक्षा, कमलेश, दिलीप के द्वारा बाल संरक्षण के बारे में एवं अनीता मिंज के द्वारा सखी वन स्टॉप केंद्र के बारे में जानकारी दी गई।
पर्यवेक्षक द्वारा विभाग द्वारा चलाए जा रहे अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। अंत में ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा भी आभार व्यक्त किया गया।