सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 2 मार्च। दोपहिया वाहन चोरी में गांधीनगर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया 2 दोपहिया वाहन कुल किमती 80000/- हजार रुपये बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक़ अनिल शर्मा निवासी कृष्णानगर थाना मानिकपुर जिला कोरबा हाल मुकाम सुभाषनगर थाना गांधीनगर द्वारा 3 जनवरी को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 जनवरी के शाम को काम से वापस आकर अपने किराये के रूम के बाहर अपना मोटरसायकल क्रमांक सीजी/15/सीसी/2084 खड़ा कर खाना पीना खाकर सो गया था, कि सुबह उठकर देखा तो उसक मोटरसायकल अपने खड़े किये स्थान पर नहीं था।
रिपोर्ट पर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर गाड़ी की तलाश की जा रही थी। पता तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नमनाकला पानी टंकी अम्बिकापुर निवासी गौरव श्रीवास्तव को उक्त चोरी हुआ मोटरसायकल चलाते हुए देखा गया है।
पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर संदेही गौरव श्रीवास्तव को पकडक़र पूछताछ की व नाम पता पूछने पर अपना नाम गौरव श्रीवास्तव नमनाकला पानी टंकी के पास थाना गांधीनगर का होना बताया।
संदेही से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर घटना दिनांक को प्रार्थी के किराया रूम से उक्त मोटरसायकल की चोरी करना स्वीकार किया गया, साथ ही बस स्टैंड अम्बिकापुर से हीरो डीलक्स मोटरसायकल क्रमांक सीजी/15/सीएक्स/4845 की चोरी कर अपने कब्जे में छिपा कर रखना स्वीकार किया गया। आरोपी के निशानदेही पर 02 नग चोरी किया गया मोटरसायकल बरामद किया गया है।