सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 1 मार्च। ठेला दुकान का ताला तोडक़र चोरी करने के प्रयास के मामले में पुलिस चौकी रघुनाथपुर टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ताला तोडऩे में प्रयुक्त छड़, टूटा हुआ ठेला का ताला एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक़ रवि कुमार यादव ने पुलिस चौकी रघुनाथपुर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत रात्रि वह अपने भाई रमेश यादव के साथ ग्राम दमाली से तिलक कार्यकम बाद वापस घर आ रहा था, तभी सीताराम यादव के रोड किनारे स्थित ठेला दुकान का ताला तोडक़र एक व्यक्ति अंदर घुसा था तथा 2 व्यक्ति बाहर मोटर सायकल में थे तथा निगरानी कर रहे थे, जो रवि कुमार एवं उसके साथी को देखकर भागने लगे, जिन्हें आसपास के लोगों के सहयोग से तीनों युवकों को पकड़ लिये हैं, अगर प्रार्थी एवं उसका साथी समय पर नहीं पहुँचते व उनको नहीं पकड़ते तो निश्चित ही ठेला दुकान से तीनों सामान चोरी कर ले गये होते। रिपोर्ट पर पुलिस चौकी रघुनाथपुर/थाना लुन्ड्रा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
गवाहों के कथन लेख कर घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम अजय मरकाम धनगढ़ (मप्र),भास्कर सिंह भेण्डरी कंवरपारा जिला बलरामपुर एवं विवेक मिंज गुजरवार स्कूलपारा जिला सरगुजा का होना बताये।
आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर ठेला दुकान का ताला तोडक़र चोरी करने का प्रयास किया जाना स्वीकार किया गया।
आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त छड़, ठेला का टुटा हुआ ताला, घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।