सरगुजा

अंबिकापुर, 1 मार्च। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जिला कांग्रेस कमेटी ने घड़ी चौक पर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) का पुतला फूंका।
कांग्रेसियों का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के द्वारा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के विरुद्ध भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व के इशारे पर की जा रही कार्रवाई के विरोध में ईडी का पुतला फूंका गया।
कांगे्रस ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ईडी लगातार बदले की कारवाई में संलग्न है। पूर्व कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने हाल ही में यह बयान दिया था कि ईडी उन पर दबाव बना रही थी कि वे भाजपा में प्रवेश कर लें। उनके द्वारा इंकार करने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि जब ईडी नेताओं को लेकर भाजपा के मंतव्य में सफल नहीं हो पाई तो वो कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पहॅुंच गई और प्रदेश में बने जिला कांग्रेस कार्यालयों का हिसाब-किताब मांगने लगी। ईडी की यह कारवाई गैर वाजिब है। कांग्रेस के कार्यालय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के आर्थिक सहयोग और उनके श्रमदान से बना है। ईडी के माध्यम से भाजपा के द्वारा की जा रही इसी गैर संवैधानिक, दबाव की राजनीति के विरोध में आज पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन के कार्यक्रम में बालकृष्ण पाठक, जेपी श्रीवास्तव, मधु सिंह, मो इस्लाम, सीमा बनर्जी, दुर्गेश गुप्ता, गीता प्रजापति, गीता श्रीवास्तव, मेघा खांडेकर, रुबी जैन, शकीला सिद्धकी, अनिल सिंह, इरफान सिद्धकी, मदन जायसवाल, संजीव मंदिलवार, अनूप मेहता, आशीष वर्मा, अशफाक अलि, गुरुप्रीत सिद्धू, अजय सिंह, विकल झा, आशीष जायसवाल, शुभम जायसवाल,लवकेश पासवान, जमील खान, मो. बाबर, काजू खान, सतीश बारी, राजनीश सिंह, हिमांशु जायसवाल, चंद्र प्रकाश सिंह, जीवन यादव,अविनाश कुमार, रोशन कन्नोजिया, विकास केशरी, परवेज आलम गांधी आदि मौजूद थे।